WRD के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.23 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के 50 बांधों के हलक अब तक सूखे

WRD के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.23 प्रतिशत पानी, जयपुर संभाग के 50 बांधों के हलक अब तक सूखे

जयपुरः प्रदेश के बांधों में पानी की भराव क्षमता को लेकर अपडेट सामने आया है. WRD के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.23 प्रतिशत पानी है. जयपुर संभाग के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का 23.37 प्रतिशत पानी है. जबकि सबसे बड़ी बात ये है कि मानसून सीजन में बारिश के दौर के बीच भी जयपुर संभाग के 50 बांधों के हलक अब तक सूखे पड़े है. 

इसमें अजमेर के 3, अलवर के 4, ब्यावर के 2, भरतपुर के 3 बांध शामिल है. जबकि दौसा के सभी 11 बांध अब तक सूखे पड़े है. दूदू में एक, जयपुर ग्रामीण में 2, करौली में 2 बांध सूखे पड़े है. केकड़ी में 8 में से 7 बांध अब तक सूखे है. इसके अलावा खैरथल में दोनों बांध और कोटपूतली-बहरोड़ में 4 बांध सूखे, नीमकाथाना के दोनों और सवाई माधोपुर के 7 बांध सूखे पड़े है.