जयपुर : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस आवास पर छापेमारी हो रही है. दिल्ली मुख्यालय से आए अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. सुबह 7 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई.
कार्रवाई के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि आवास पर सर्च वारंट के साथ आज सुबह ED के अधिकारी पहुंचे. आवास पर सर्च की कार्रवाई पूरी होने का दावा किया. प्रताप सिंह ने कार्रवाई में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने का दावा किया.
अब अधिकारी अपने सवालों के जवाब लेंगे. कुछ समय बाद सवाल जवाब का दौर शुरू होने की उम्मीद है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. आवास पर प्रताप सिंह के बड़े भाई करण सिंह और माता पिता व अन्य परिजन भी मौजूद है.
आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे खाचरियावास के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने के आसार हैं. बता दें कि पूरे देश में 19 ठिकानों पर ED की कार्रवाई की सूचना है.