टोंक में सार्वजनिक नाड़ी में डूबने से युवक की हुई मौत, बीते दिन नाड़ी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

टोंक में सार्वजनिक नाड़ी में डूबने से युवक की हुई मौत, बीते दिन नाड़ी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

टोंक: टोंक के टोडारायसिंह से खबर मिल रही है. सार्वजनिक नाड़ी में डूबने से युवक की मौत हुई. बीते दिन नाड़ी में नहाने के दौरान हादसा हुआ. शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश किया. वहीं आज नाड़ी में व्यक्ति का शव मिला. 

मुंडिया कला पंचायत की मोग्या ढाणी का मामला बताया जा रहा है. सूचना पर मोर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. टोडारायसिंह उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. मृतक शिवराज पुत्र भोजराम मोग्या मुंडिया पंचायत का निवासी था.

टोंक के टोडारायसिंह से खबर: 
-सार्वजनिक नाड़ी में डूबने से युवक की हुई मौत
-बीते दिन नाड़ी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
-शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने किया तलाश
-वहीं आज नाड़ी में मिला व्यक्ति का शव
-मुंडिया कला पंचायत की मोग्या ढाणी का मामला
-सूचना पर घटनास्थल पहुंची मोर थाना पुलिस
-टोडारायसिंह उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा परिजनों को
-मृतक शिवराज पुत्र भोजराम मोग्या मुंडिया पंचायत का था निवासी