नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में हैं. समस्या के कारणों का पता चल गया. NIC नेटवर्क प्रभावित नहीं है. इससे पहले सर्वर ठप पर माइक्रोसॉफ्ट का बयान देते हुए कहा कि सेवाओं में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. समस्या की जांच कर रहे है. आपको बता दें कि दुनिया में आई तकनीकी दिक्कत का असर है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ सेवाओं पर असर पड़ा. दिल्ली, मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई.दुनिया भर में विमान सेवाओं पर असर पड़ा. टेक्निकल फॉल्ट पर DGCA का बयान देते हुए कहा कि विमान को ग्राउंडेड करने की जरूरत नहीं है. बैंकिंग चैनलों के लाइव प्रसारण पर असर पड़ा.
आपको बता दें कि दुनिया में आई तकनीकी दिक्कत का असर पड़ा है. खराबी दूर करने में माइक्रोसॉफ्ट जुटा है. ब्रिटेन स्काई न्यूज़ का प्रसारण फिर बंद हुआ. लंदन स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी दिक्कत आई. ब्रिटेन में रेल सेवा में भी तकनीकी दिक्कत आई. ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आपात बैठक बुलाई. ABC न्यूज़ में तकनीकी खराबी आई. DGCA ने कहा कि उड़ानों पर रोक का फैसला सही है. दुनिया में आई तकनीकी दिक्कत का असर है. तकनीकी खराबी की वजह से सेवा प्रभावित हुई. अमेरिका में विमान सेवाएं प्रभावित हुई. हांगकांग एयरपोर्ट पर भी वेब चैक इन हुई. एयरपोर्ट पर भी मैन्युअल चैक इन हुई. तुर्किश एयरलाइन की उड़ाने भी प्रभावित हुई. स्पेन में भी विमान सेवाओं पर असर पड़ा. सिंगापुर एयरपोर्ट पर मैन्युअल चैक इन हुई.
आपको बता दें कि दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई. एयरलाइंस के सर्वर में खराबी वजह बताई जा रही है. स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी जानकारी दी. एयरलाइंस के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे. एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम बंद है. सर्वर में खराबी से विमान सेवा पर असर है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में समस्या की वजह से परेशानी हुई. दिल्ली, मुंबई, बर्लिन, सिडनी एयरपोर्ट में दिक्कतें आ रही है. इंडिगो ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से सेवाओं पर असर है. स्पाइसजेट, इंडिगो,आकासा ने तकनीकी खामी की जानकारी दी. यूनाइटेड और अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें रोकी गई.
एयरपोर्ट के साथ बैंक और स्टॉक एक्सचेंज भी प्रभावित हुई. फ्रंटियर एयरलाइंस ने कहा कि सर्वर की गड़बड़ी से 131 फ्लाइट रद्द हुई. आपको बता दें कि एयरलाइंस कम्पनियों के सर्वर ठप हो गए हैं. एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कम्पनियों के कंप्यूटर सिस्टम काम नहीं कर रहे है. नेटवर्क फेल होने के चलते दिक्कत आ रही हैं. 2000 से ज्यादा पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं. एयरलाइंस कम्पनियों के काउंटर पर लंबी के कतार लगी हुई है. बोर्डिंग पास और चैकइन में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में अब एयरपोर्ट प्रशासन ने मैन्युअल प्रक्रिया शुरू की है. सर्वर ठप होने पर फ्लाइट संचालन में भी बाधा आ सकती है.