16 राज्यों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में भूस्खलन, हिमाचल में मलबा गिरने से 64 सड़कें बंद

नई दिल्लीः मानसून के आगाज के बाद अब बारिश जमकर बरस रही है. दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है. जबकि उत्तराखंड में भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. ऐसे में अब 16 राज्यों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

भारी बारिश के चलते हिमाचल में मलबा गिरने से 64 सड़कें यातायात के लिए बंद हुई है. हरियाणा, यूपी, पूर्वी राजस्थान, पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अधिक बारिश हो रही है. वहीं असम में भी भीषण बाढ़ से स्थिति गंभीर हो रही है. और राज्य के 29 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. 

वहीं असम में भी नदीयां उफान पर है. ब्रह्मपुत्र समेत सभी नदियां उफान पर है. जिसके चलते बाढ़ से तबाही सी छा गई है. राज्य के 30 जिलों में 24.20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है. जिसमें अभी तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लापता है.