उदयपुर: गृहमंत्री अमित शाह ने उदयपुर में आज रोड शो किया. उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में यह रोड शो देहली गेट से शुरू हुआ.
अमित शाह के इस रोड शो में जनता का सैलाब उमड़ा. इस रोड शो के दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे. अमित शाह ने रोड शो में जनता से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने अपील की.
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को किया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को मजबूत करेगा, कमल पर दिया गया एक एक वोट नक्सलवाद, आतंकवाद को समाप्त करेगा. इस बार चुनाव में कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में रोड शो
— First India News (@1stIndiaNews) April 19, 2024
देहली गेट से अमित शाह का रोड शो, अमित शाह के रोड शो में जनता का उमड़ा सैलाब...#Udaipur #RajasthanWithFirstIndia #AmitShah @AmitShahOffice @BhajanlalBjp @narendramodi @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/fPYP9rOd5h