जैसलमेरः जैसलमेर के लाठी में सड़क पर खड़ी चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में सेना का ट्रक घुस गया. ट्रैक्टर का पंचर टायर बदलने के दौरान सेना का ट्रक टकराया. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए है. वहीं सेना का ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना में सेना का एक जवान व ट्रैक्टर खलासी गंभीर रूप से घायल हुए है.
NH-11 पर वन विभाग कार्यालय के पास देर रात की ये घटना है. घायलों को ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से लाठी चिकित्सालय पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सेना का जवान जोधपुर रैफर किया गया है. ट्रैक्टर खलासी को पोकरण रैफर किया गया. सूचना पर पहुंची लाठी पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
#Jaisalmer #लाठी: सडक पर खड़ी चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसा सेना का ट्रक
— First India News (@1stIndiaNews) December 19, 2024
ट्रैक्टर का पंचर टायर बदलने के दौरान टकराया सेना का ट्रक, हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के उड़े परखच्चे...#RajasthanWithFirstIndia #Accident @JaisalmerPolice pic.twitter.com/qY6dgr288m