VIDEO: प्रश्न काल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की रही मौजूदगी, सदन में खाद्य सुरक्षा योजना के आंकड़ों पर सरकार घिरी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: विधानसभा में प्रश्नकाल सुचारु चला. हालांकि कुछ सवालों के दौरान सरकार अपने ही विधायकों के सवालों में घिरी हुई नजर आई. एक तरफ अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल ने खाद्य सुरक्षा के आंकड़ों को लेकर सरकार को घेरा तो, वही मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सर्राफ ने सेंट्रल जेल के अन्य जगह स्थानांतरण को लेकर घेरा. प्रश्नकाल के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली के बीच में सवाल जवाब में नोंकझोक देखने को मिली.प्रश्न काल के बाद खाटू श्याम मेले में अव्यवस्थाओ का मुद्दा सदन में उठा.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीजेपी विधायक दल की बैठक ली ,प्रश्न काल में सदन में मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में विधायक दल की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने मंत्री से कहा कि विधायकों की मांगों को गंभीरता से ले उन्होंने उन मंत्रियों को भी नसीहत दी जो सदन से अक्सर नदारद रहते है...मुख्यमंत्री ने प्रश्न काल की कार्यवाही में भाग लिया. प्रश्नकाल में विधायक अनिता भदेल ने अजमेर शहर में खाद्य सुरक्षा योजना में प्राप्त आवेदन को लेकर प्रश्न किया जिसके जवाब में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि 5512 आवेदन प्राप्त हुए, 1000 से ज्यादा आवेदां स्वीकृत हुए, 3680 आवेदन लंबित है. इसके बाद पूरक सवाल करते हुए अनीता भदेल ने कहा कि बाकी बचे जो आवेदन है उनका क्या होगा ? इस पर मंत्री सुमित गोदारा ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश है कि एक भी व्यक्ति खाद्य सुरक्षा से वंचित नहीं रहे, 26 जनवरी से पोर्टल खोला गया है, तब से  नए नाम जोड़े गए.बीजेपी सरकार बनने के बाद खाद्य सुरक्षा में 21 लाख 87 हजार नए नाम जोड़े गए हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली ने कहा कि आंकड़ों में बड़ा अंतर है, आपने जो पेंडेंसी और स्वीकृत की  जो संख्या बताई है उसमें अंतर है ?  मंत्री स्थिति स्पष्ट करें. मंत्री जवाब नही दे पाए , इस बीच स्पीकर ने दूसरा नाम पुकारा तो जूली ने कहा कि पूरा जवाब नहीं आया, सरकार आंकड़े नही दे पा रही है.

विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने सवाल किया कि निंबाहेड़ा आज से 40 साल पहले  जिला हैडक्वार्टर था, बाद में चित्तौड़गढ़ जिला हेडक्वार्टर बना.यहां जिला स्तरीय संस्थाएं है सीमेंट का हब भी है.जिला तो चला गया,  लेकिन महिला थाना कब खोलेंगे ? इस पर  गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा की पुलिस जिलों के जिला मुख्यालय पर महिला थाने खोलने का प्रावधान है. जिले के अलावा थाना खोलने पर विचार करेगी सरकार तो, निंबाहेड़ा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भीनमाल बागोडा सड़क का नवीनीकरण कार्य को लेकर लगे प्रश्न के जवाब के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली के बीच में सवाल जवाब में नोंकझोक देखने को मिली. विधायक समरजीत सिंह ने सवाल किया कि भीनमाल बागोड़ा सड़क का निर्माण वन क्षेत्र के मध्य हुआ है ? वन मंत्री संजय शर्मा ने जब जवाब दिया तो नेता प्रतिपक्ष असंतुष्ट दिखे. नेता प्रतिपक्ष जुली ने कहा कि विभागों में सामंजस्य नहीं है, सरकार व्यवस्था करें.इस बीच मंत्री संजय शर्मा, आप इसमें नहीं बोले , मैं जवाब देने के लिए सक्षम हूं. इस बीच दोनों के बीच नोकझोंक हुई तो विधानसभा अध्यक्ष ने बीच मे बोल मामला शांत किया. 
प्रश्नकाल में आईबीएम चिकित्सालय भरतपुर के निर्माण को लेकर विधायक सुभाष गर्ग ने सवाल पूछा कि टेंडर की शर्तों में कब तक निर्माण कार्य पूरा होना था ? 
टेंडर की शर्तों के अनुरूप निर्माण किया गया है क्या ?

भवन इन संबंधित सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए उपलब्ध है पर्याप्त है क्या ? इस पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा अस्पताल के विस्तार का निर्माण कार्य को 17 दिसंबर 2017 को निर्माण शुरू हुआ था. इस पर 162 करोड़ का प्रावधान किया जाता है.

30 जून 2023 तक निर्माण कार्य कंप्लीट होना था,
अब 30 जून 2025 तक कंपनी निर्माण कार्य पूर्ण कर देगी.

देरी की वजह से कंपनी पर 30 लाख की पेनल्टी पहले ही लगा दी गई है.मरीज का फुलफॉलल ज्यादा होने के कारण अस्पताल का विस्तार किया गया, पिछली सरकार ने मेडिकल सुपर स्पेशलिटी की घोषणा की गई लेकिन काम नहीं किया गया. 37 पदों में से जितने भी स्वीकृत हैं रिक्त पड़े सभी को भर दिया जाएगा. जयपुर सेंट्रल जेल को अन्य जगह स्थानातरण को लेकर सवाल लगा. विधायक कालीचरण सराफ के सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वर्तमान में इस जेल के कैपेसिटी 1173 है.जबकि बंदी 1751 है. जहां तक अन्यत्र जेल का सवाल है तो हमने कलेक्टर को पत्र लिखा है जल्द भूमि चिन्हित होने के बाद इस जेल को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा. जवाब के बाद असंतुष्ट दिखे विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि पिछले 10 सालों से यही कहा जा रहा है कि भूमि चिन्हींकरण कराया जाएगा या काम होगा, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ. 

कहना चाहता हूं कि इस जेल को जल्द से जल्द जयपुर से बाहर शिफ्ट किया जाए और जेल की जो जगह है. वहां पर ज्वेलरी व्यवसाय के लिए व्यापारियों को जगह दी जाए जिससे आमदनी होगी और उस आमदनी से दूसरी जगह जो जेल शिफ्ट होगी वो भी बन जाएगी. सदन में हवा महल विधानसभा क्षेत्र में पर्यटक सहायता केंद्र को लेकर सवाल किया गया. विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने सवाल किया कि पर्यटक सहायता केंद्र नहीं होने से पर्यटकों को खासी परेशानी हो रही है. इस पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हवा महल विधानसभा क्षेत्र में पर्यटक सहायता केंद्र निर्माण केंद्र संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, प्राथमिकता के आधार पर नए सहायता केंद्र खोले जाने पर विचार किया जाएगा. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि वर्तमान में कहाँ-कहाँ पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गार्ड है सरकार कहां-कहां पर नए गार्ड लगाने का विचार रखती है ? 

असामाजिक तत्वों के देसी विदेशी पर्यटकों को परेशान कर रहे हैं. इस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि 2024 25 में सरकार ने 100 करोड़ का बजट दिया है, जयपुर के विकास के लिए पर्यटक केंद्र है, जिनका विकास करना अच्छा बनाना यह हमारे लिए प्राथमिकता है.अभी जंतर मंतर जल महल आमेर, हवा महल में पर्यटक सहायता बल है. पिछले साल जयपुर में 170 लपकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पर्यटक सहायता बल सुरक्षा करने की संख्या ढाई सौ कर दी गई है.विधायक ने कहा कि क्या पर्यटक सहायता के लिए बोर्ड लगाने का विचार रखती है सरकार ? उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, बहुत जल्दी टूरिज्म विभाग फॉरेन ऐप शुरू करने वाला है, जिससे फोन पर ऐप को डाउनलोड करके सब जानकारियां मिल जाएगी.

खाटू श्याम मेले में अव्यवस्थाओ को लेकर सदन में पर्ची खुली. अरुण अमराराम चौधरी ने सदन में कहा कि व्यवस्थाओं को सुचारु बनाया जाए कुंभ की तरह.

 

Advertisement