जयपुर : भजनलाल सरकार प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को उन्नत कृषि के प्रशिक्षण के लिए विशेष भेजने की तैयारी में जुट गई है. माना जा रहा है कि करीब 12 साल बाद प्रदेश का प्रगतिशील किसान विशेष में प्रशिक्षण लेगा. सरकार नालेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत पहले चरण में 100 किसानों को विदेश भेजगी. किसान किस प्रकार आवेदन कर सकेगा और किसान का चयन कैसा होगा.
प्रदेश के किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए नालेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत 100 प्रगतिशील युवा किसानों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. चयन के लिए जारी खंडवार आवंटित लक्ष्य में से 75 प्रतिशत किसानों का चयन होगा और बाकी 25 प्रतिशत किसानों को चयन राज्य सरकार के स्तर पर किया जाएगा. किसानों के चयन के लिए 10 कृषि संभागों में उच्च कृषि तकनीक की संभावनाओं के मद्देनजर संभागवार लक्ष्य तय किए गए हैं. इसमें अजा,अजजा और महिला किसानों को भी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही 20 दुग्ध उत्पादकों/पशुपालकों का चयन भी किया जाएगा.
---विदेश में उन्नत कृषि का प्रशिक्षण लेंगे किसान---
पहले चरण में 100 प्रगतिशील किसानों को मिलेगा मौका
कृषि उद्यानिकी ने 10 सितंबर तक मांगे हैं आवेदन
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिला कृषकों को भी प्रतिनिधित्व देने की बात
करीब 20 दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों का चयन भी किया जाएगा
75 प्रतिशत किसानों का चयन खंडवार आवंटित लक्ष्य के आधार पर किया जाएगा
जबकि शेष 25 प्रतिशत किसान राज्य सरकार के स्तर से चयनित होंगे
---कृषि क्षेत्र चयन मापदंड---
किसान के पास कम से कम एक हैक्टेयर कृषि भूमि का भू स्वामित्व आवश्यक
किसान पिछले 10 साल से अपनी कृषि भूमि पर लगातार खेती कर रहा हो
किसान की ओर से उच्च कृषि तकनीक (संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्म पौंड या डिग्गी अपनाई जा रही हो
किसान पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 साल में किसी पद पर रहा हो या एफपीओ सदस्य हो
किसान की उम्र 50 वर्ष से कम होनी चाहिए
किसान के खिलाफ पूर्व में या वर्तमान में कोई आपराधिक प्रकरण लंबित न हो
कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता
किसान के पास वैद्य पासपोर्ट होना आवश्यक
---दुग्घ उत्पादक/ पशुपालक क्षेत्र चयन मापदंड---
किसान के पास वास्तविक रूप से कम से कम 20 गाय/भैंस की डेयरी या 10 ऊंट या 50 भेड/बकरी का स्वामित्व आवश्यक
पिछले 10 साल से डेयरी या पशुपालन पेशे से जुड़ा हो
उच्च पशुपालन या डेयरी तकनीक अपनाई जा रही हो
किसान का चयन कृषि या पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालन/डेयरी क्षेत्र में जिला/राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया हो
किसान अपने क्षेत्र में अगुवा पशुपालक के रूप में जाना जाता हो.
किसान की उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए
किसान के खिलाफ पूर्व में या वर्तमान में कोई आपराधिक प्रकरण लंबित न हो
कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता
किसान के पास वैद्य पासपोर्ट होना आवश्यक
किसान को सूक्ष्म देश में उन्नत खेती और कम पानी में उन्नत खेती का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष भेजा जाएगा. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों को विदेश भेजने की बात की थी, लेकिन किसान इंतजार करते ही रह गए. अब भजनलाल सरकार किसानों को यह मौका देने जा रही है. उम्मीद है कि अगले साल प्रदेश के 100 प्रगतिशील किसान विदेश में कृषि का प्रशिक्षण लेंगे और जब लौटेंगे तो यहां के लाखों किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी भी देंगे.