जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने कार्रवाई करते हुए विमान यात्री के पास से 462 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा है. विमान यात्री अंडरगारमेंट में पेस्ट फॉर्म में सोना छिपाकर लाया था.
आरोपी ने दो पैकेट में विदेशी सोना रखा था. पकड़े गए सोने का बाजार मूल्य करीब 34.44 लाख रुपए है. शारजाह से जयपुर पहुंची एयर अरेबिया की फ्लाइट में विमान यात्री सवार था.
बरामद सोने को कस्टम्स अधिकारियों ने जब्त किया है. कस्टम्स विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. कस्टम्स आयुक्त सुग्रीव मीना ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) July 7, 2024
विमान यात्री के पास से पकड़ा 462 ग्राम विदेशी सोना, अंडरगारमेंट में पेस्ट फॉर्म में छिपाकर सोना लाया था विमान यात्री...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/io7JMrZdIu