VIDEO: भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, बाढ़ में व्यर्थ बहते जल का फील्ड सर्वे आज से, कई बांधों का सर्वे कर तैयार की जाएगी रिपोर्ट

जयपुर: भजनलाल सरकार की बड़ी पहल है. आज से बाढ़ में व्यर्थ बहते जल का फील्ड सर्वे है. कई बांधों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. भीलवाड़ा के मेजा बांध से सर्वे की शुरुआत की जा रही है. जल संसाधन विभाग की टीम भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई. 

WRD चीफ इंजीनियर विनोद चौधरी भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई. भीलवाड़ा में सात इंजीनियरों की टीम सर्वे करेगी. ACS जलसंसाधन अभय कुमार ने इंजीनियरों को फील्ड सर्वे के निर्देश दिए थे. बांधों से व्यर्थ बहते पानी की स्थिति पर 2 माह की स्टडी के बाद फील्ड सर्वे किया जा रहा है.

प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों में बाढ़ का जल डायवर्ट किया जाना है. माही बेसिन के अधिशेष जल को जयसमंद बांध, मेजा बांध और राजसमंद बांध में डाला जाएगा. कडाना बांध से ओवर फ्लो पानी को सुजलाम सुफलाम के माध्यम से जालोर में अपवर्तित करने की योजना है. अभियंताओं की टीम 5 दिन तक फील्ड सर्वे करेगी.