राजस्थान में आज से और तीखे होंगे गर्मी के तेवर, आंधी-बारिश का दौर थमा, 3 दिन लू का येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में आज से और तीखे होंगे गर्मी के तेवर,  आंधी-बारिश का दौर थमा, 3 दिन लू का येलो अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में आज से गर्मी के तेवर और तीखे होंगे. आंधी-बारिश का दौर थम गया है. 3 दिन लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 43 डिग्री तक पारा पहुंच सकता है. 

कल दिन के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन रात का पारा 24 घंटे में 4 डिग्री बढ़कर 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है. कल दिनभर तेज धूप रही, लेकिन गर्म हवाओं से राहत मिली.  अब अगले 3-4 दिन प्रदेशभर में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश में 18 अप्रैल तक पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. गर्म हवाओं का रुख पूर्वी जिलों की ओर होने से 3-4 दिन लू का अलर्ट है. सबसे ज्यादा जयपुर और भरतपुर संभाग पर असर रहेगा. 17 और 18 अप्रैल तक गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 

Advertisement