जयपुर : राजस्थान रॉयल्स की लगातार हार से जयपुर में रॉयल्स क्रेज घटा है. अब जयपुर में IPL को लेकर ज्यादा क्रेज नहीं है. राजस्थान रॉयल्स टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है.
अब 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स व गुजरात में मैच होना है. RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर के आरोप से भी असर पड़ा है. मैच के परिणाम पर जयदीप बिहाणी ने संदेह जताया था. RCA व खेल परिषद में विवाद के कारण भी आयोजन फीका है.