नीमकाथाना: पाटन क्षेत्र की राजपुरा घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. पाटन से अपने गांव रामसिंहपुरा की ओर जा रहे एक बाइक सवार परिवार को पीछे से आए एक अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक छाजूराम यादव की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी धोली देवी और पोता घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे फंसे छाजू राम यादव को बाहर निकलवाया.
पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है घायलों को पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए छाजूराम यादव और उनकी पत्नी धोली देवी को कोटपूतली स्थित बीडीएम अस्पताल रेफर किया गया. बीडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने छाजूराम यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि धोली देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. घायल पोते के पैरों में चोटें आई हैं, जिसका उपचार जारी है.