रोड साइड सुविधाओं के लिए फास्टैग का बढ़ता दायरा ! केंद्र सरकार की फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी

रोड साइड सुविधाओं के लिए फास्टैग का बढ़ता दायरा ! केंद्र सरकार की फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी

नई दिल्ली : रोड साइड सुविधाओं के लिए फास्टैग के दायरे को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. केंद्र सरकार की फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पिछले 6 महीने से जारी ट्रायल सफल रहा है. 

फास्टैग का उपयोग सिर्फ टोल भुगतान तक सीमित न रहे, बल्कि यात्रा के दौरान रोड साइड एमिनिटीज के भुगतान में भी हो. अधिकारियों ने कहा कि इससे डिजिटल फ्रॉड की आशंका कम होगी.

फिनटेक कंपनियों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स, बैंक, टोल ऑपरेटर्स सहमत है. टोल के अलावा पेट्रोल पंप, ईवी चार्जिंग, फूड आउटलेट, वाहन मेंटेनेंस, सिटी एंट्री चार्ज का भुगतान फास्ट टैग से करने की तैयारी चल रही है. अभी फिलहाल कुछ जगह पार्किंग शुल्क का भुगतान फास्ट टैग से हो रहा है.