राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बादलों के बीच से झांकता सूरज, रात का पारा 2 डिग्री चढ़ा

जयपुर : राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. सूरज बादलों के बीच से झांकता हुआ नजर आ रहा है. रात का पारा 2 डिग्री चढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं आज कोहरा छाए रहने की भी संभावनाएं बन रही हैं. अधिकतम-न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं. 

राजधानी जयपुर में कल मौसम सामान्य रहा, दिन में तेज धूप खिली. इसके बावजूद दिन का तापमान लुढ़का, वहीं रात का तापमान बढ़ा अधिकतम तापमान 2.5 की गिरावट के साथ 26.1 डिग्री पर आया. जबकि न्यूनतम 2.0 के उछाल के साथ 12.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. दिन-रात का तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ. 

वहीं जयपुर के कालाडेरा इलाका कोहरे के आगोश में लिपटा हुआ है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. सर्द हवाओं ने भी ठिठुरन बढ़ा दी है. सुबह से सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए है. लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचाव की जुगत कर रहे हैं.

भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में सर्दी के तेवरों में इजाफा हुआ है. आसमान में कोहरा छाया हुआ है, सर्द हवाओं का दौर जारी है. 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. तापमान गिरकर 12 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आमजन सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. सरहदी जिले के नहरी क्षेत्र सबसे सर्द रहने लगे हैं.