महेश जोशी को अपनी कस्टडी में मांगेगी ED, अजातशत्रु मीना ने जोशी को न्यायाधीश के गांधीनगर स्थित आवास पर किया पेश

महेश जोशी को अपनी कस्टडी में मांगेगी ED, अजातशत्रु मीना ने जोशी को न्यायाधीश के गांधीनगर स्थित आवास पर किया पेश

जयपुर : ED पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को अपनी कस्टडी में मांगेगी. ED के जयपुर कार्यालय में आज सुबह करीब 11.30 बजे से पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के बाद ED अधिकारियों ने महेश जोशी को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया. 

विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी. ED के अधिवक्ता अजातशत्रु मीना ने जोशी को न्यायाधीश के गांधीनगर स्थित आवास पर पेश किया. जोशी की ओर से भी कुछ अधिवक्ता व समर्थक मौजूद रहे. 7 दिन की रिमांड का ED का प्रयास रहेगा. जोशी पर JJM घोटाले में लिप्त फर्मों की मदद का आरोप है. 

जोशी से होने वाली पूछताछ में JJM घोटाले में नए खुलासे की उम्मीद है. जलदाय विभाग से जुड़े कुछ और अधिकारियों व इनसे जुड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है. किरोड़ीलाल मीणा ने JJM में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जेजेएम में 20 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का मीणा ने दावा किया. 

 

ED की ओर से अदालत में दाखिल एक चार्जशीट के अनुसार अब तक 500 करोड़ का मामला सामने आ चुका है. ED इस मामले में अब तक पीयूष जैन, पदम चंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर चुकी है. PMLA कानून में ED की जांच हो रही है.