श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर बड़ी खबर, अब गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा पहले से अधिक भोजन

श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर बड़ी खबर, अब गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा पहले से अधिक भोजन

जयपुरः श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना पर बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पुरानी योजना में बदलाव किया गया है. अब गरीब व जरूरतमंदों को पहले से अधिक भोजन मिलेगा. पहले से अधिक पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक भोजन मिलेगा. ऐसे में रसोई में परोसी जाने वाली थाली में 600 ग्राम भोजन मिलेगा. इस बारे में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए. 

अब तक पुरानी में केवल 450 ग्राम योजना मिलता था. योजना के नाम के अनुरूप थाली में श्री अन्न परोसा जाएगा. थाली में 100 ग्राम मोटा अनाज या चावल भी परोसा जाएगा. वहीं अब 250 के बजाए 300 ग्राम चपाती दी जाएगी. इस बारे में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए. 

आदेश जारी कर औपचारिक रूप से योजना का नाम बदला गया है. जिसको लेकर कल ही सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में ऐलान किया था. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में योजना का नाम बदलने का ऐलान किया गया.