महाराष्ट्र में बनेगा BJP का मुख्यमंत्री! एकनाथ शिंदे ने भाजपा के मुख्यमंत्री का रास्ता किया साफ, कहा-जो निर्णय होगा वो मान्य

महाराष्ट्र में बनेगा BJP का मुख्यमंत्री! एकनाथ शिंदे ने भाजपा के मुख्यमंत्री का रास्ता किया साफ, कहा-जो निर्णय होगा वो मान्य

मुंबई: ठाणे में एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के लिए एक बार फिर धन्यवाद. ढाई साल में किए कार्यों को लेकर महायुति पर लोगों ने विश्वास दिखाया. ठाणे में एकनाथ शिंदे ने भाजपा के मुख्यमंत्री का रास्ता साफ किया. एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सीएम के साथ जाने के संकेत दिए है. 'भाजपा की बैठक में जो निर्णय होगा वो मान्य है.

मैं किसी भी बात को लेकर नाराज होने वाला नहीं हूं. नाराजगी के किसी भी स्पीड ब्रेकर को मैंने तोड़ दिया है. मोदी, अमित शाह जो निर्णय लेंगे वो मान्य है. ठाणे में एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था. मेरी ओर से कोई भी रुकावट को लेकर आप चिंता नहीं करे. आपका जो निर्णय होगा वो अंतिम होगा.ठाणे में एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने खुद को CM नहीं,कॉमन मैन समझकर काम किया. ढाई साल में बाळासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की सीख लेकर आगे बढ़े. 

पीएम मोदी,अमित शाह ने ढाई साल में मुझ पर विश्वास कर सीएम पद दिया. मोदी और अमित शाह का बहुत धन्यवाद.एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाई साल में राज्य और केंद्र की एक सरकार होने के कारण महाराष्ट्र में प्रगति हुई. ढाई साल में हमने महाराष्ट्र को नंबर वन बनाया. लाडली बहन का लाडला भाई की तरह मेरी पहचान.