जयपुर: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां ED की रेड हुई है. जिसको लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिस घर के बाहर खाचरियावास लिखा हुआ है. ये घर बीजेपी के संस्थापक नेता भैरोंसिंह शेखावत के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह का है. बीजेपी सरकार के लिए भैरोंसिंह शेखावत का भी सम्मान नहीं है.
मैं कोई उनके नाम का सहारा नहीं ले रहा. ना ही बीजेपी सरकार से डरने वाला. मैंने IIFA के खर्चे का मामला उठाया. एक दिन में नाच-गाने और शराब पर 100 करोड़ खर्च दिया. मैंने बोला तो इनके मिर्ची लग गई. मुझे बोलने से नहीं रोक पाएंगे.
सरकारी एजेंसियों को कार्रवाई का हक है. सच को आंच नहीं, बिना नोटिस के ED ने कार्रवाई की गई है. बिना किसी आधार के हमारे यहां सर्च की कार्रवाई की है. डबल इंजन की बीजेपी सरकार के इशारे पर कार्रवाई की है. ये मेरा घर नहीं है, ये भैरोंसिंह जी शेखावत के छोटे भाई का घर है. हमें ED की कार्रवाई का कोई डर नहीं है, हम पूरा सहयोग करेंगे.
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकाने पर ED की रेड हुई है. जयपुर में सिविल लाइंस स्थित खाचरियावास हाउस पर कार्रवाई हुई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दिल्ली टीम छापेमारी कर रही है. 49000 करोड़ से अधिक PACL चिटफंड से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है.