जयपुरः राजस्थान का बजट 2025-26 आज पेश होगा. सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावे के लिए कई घोषणाएं संभव, रेगिस्तानी जिलों में हॉट एयर बैलून सफारी और स्काई डाइविंग के जन भागीदारी के प्रोजेक्ट घोषणा संभव है. सवा और मांडलगढ़ में महाराणा सांगा के स्मारकों के निर्माण की घोषणा संभव, मानगढ़ धाम प्रोजेक्ट और पांच नए संग्रहालय बनाने की घोषणा संभव, खेजड़ली जोधपुर में अमृता देवी विश्नोई इंडिजीनियस प्लांट म्यूजियम और नए पर्यटन कौशल कोष की घोषणा संभव, फेस्टिवल सर्किट विकसित करने की घोषणा संभव है.
केंद्र के साथ मिलकर राजस्थान के प्रसिद्ध स्थानीय उत्पादों को जिओ टैग दिलाने के लिए घोषणा संभव, वार्षिक राजस्थानी इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल की घोषणा संभव, डेजर्ट नेशनल पार्क को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल करने के लिए सुनियोजित प्रयास की कार्य योजना की घोषणा संभव है.
पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई संभवः
क्षेत्रीय विरासत केंद्रों की घोषणा संभव, शेखावाटी, बृज, हाड़ौती, मेवाड़, मारवाड़, क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित करने की घोषणा संभव, पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषा, लोक कला के संरक्षण और प्रचार का काम क्षेत्रीय विरासत केंद्र करेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई संभव है.
जैसलमेर के तनोट राय मंदिर के विकास की घोषणा संभवः
सांस्कृतिक धरोहर मिशन की शुरुआत की घोषणा संभव, इसके तहत धार्मिक स्थलों के नवीनीकरण और उन्नयन के लिए अनुदान दिया जाएगा. त्रिवेणी संगम पर्यटन सर्किट की स्थापना की घोषणा संभव, पुष्कर के घाटों और मंदिरों का अपग्रेडेशन पुनर्निर्माण करने के लिए घोषणा संभव, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर के निर्माण में तेजी की कार्य योजना और देशनोक के करणी माता, जैसलमेर के तनोट राय मंदिर का विकास करने की घोषणा संभव है.
राजस्थान लोक नृत्य केंद्र की स्थापना संभवः
राजस्थान लोक नृत्य केंद्र की स्थापना संभव, आठ क्षेत्रीय विरासत अकादमी खोलने की घोषणा संभव, मॉडल विलेज के तौर पर विकसित करने के लिए 10 गांवों के चयन की घोषणा संभव, आधा दर्जन नए पैनोरमा बनाने की घोषणा संभव, राजस्थान लोक नृत्य केंद्र की स्थापना संभव, कालबेलिया, घूमर, भवाई और स्थानीय लोक नृत्य को प्रोत्साहित किया जाएगा. लोक संगीत को संरक्षण देने के लिए बड़ी घोषणा संभव है. लोक संगीत संग्रहालय का निर्माण करने की घोषणा संभव है.
किसानों को नहीं जाना पड़ेगा सूदखोरों की शरण मेंः
ब्याज मुक्त फसली ऋण का दायरा बढ़ाया जा सकता है. ब्याज मुक्त फसली ऋण के लिए 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान संभव है. किसानों को सूदखोरों की शरण में नहीं जाना पड़ेगा समय पर खाद, बीज उपलब्ध होगा.
नए बाइपास की घोषणा संभवः
जयपुर जिले की सीमा में अलग-अलग कस्बों में नए बाइपास की घोषणा संभव मानी जा रही है 6 कस्बों में ये बाइपास बनाए जाने पर करीब 405 करोड़ रुपए का प्रावधान संभव है. शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू के पास साखून में बाइपास बनाने की योजना है.
नए फ्लाई ओवर और आरओबी बनाने की घोषणा संभवः
नए एक्सप्रेस-वे और कनेक्टिंग रोड्स की घोषणा संभव है. राजस्थान रोड डवलपमेंट और मेंटेनेंस प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा संभव है. जिला और स्थानीय लेवल की नई सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन की घोषणा हो सकती है. नए फ्लाई ओवर, आरयूबी और आरओबी बनाने की घोषणा संभव है.
किसानों को मजबूत करने पर फोकसः
बजट में किसानों को मजबूत करने पर खास फोकस रहेगा. सहकारी बैंकों से अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण योजना का विस्तार संभव है. केंद्रीय सहकारी बैंक व भूमि विकास बैंकों को वित्तीय अनुदान की घोषणा संभव है. किसानों से एमएसपी पर दिए जाने वाले बोनस में वृद्धि की घोषणा संभव है. प्रति क्विंटल बोनस को ₹150 से बढ़ाकर ₹200 किया जाना संभव है.