जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं की लॉन्चिंग करेंगे. राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च करेंगे. जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में लॉन्च करेंगे. कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार योजना के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. 18 दिसंबर से योजना के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 होगी. अटल विहार योजना में कुल 284 भूखंड है.
योजना की लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी. योजना में 45 वर्गमीटर से लेकर 220 वर्गमीटर तक के भूखंड उपलब्ध है. योजना की आरक्षित दर 14,000 रुपए प्रति वर्गमीटर है. कालवाड़ रोड पर अटल विहार, गोविंदपुरा रोपाड़ा में गोविंद विहार और खोरी रोपाड़ा में पटेल विहार योजना लॉन्च की जाएगी. तीनों योजनाओं में 756 भूखंड है. जेडीए की इन योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
अंतिम तिथि 13 फरवरीः
खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित पटेल नगर योजना लॉन्च करेंगे. 14 जनवरी से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है. योजना में कुल 270 भूखंड है. योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी. योजना में 76 वर्ग मीटर से 220 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध है. योजना की आरक्षित दर 18000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है.
योजना की लॉटरी 5 फरवरी को जाएगी निकालीः
गोविंदपुरा रोपाड़ा हेरिटेज सिटी के पास लॉन्च करेंगे. खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोविंद विहार आवासीय योजना लॉन्च करेंगे. 25 दिसंबर से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी है. योजना में कुल 202 भूखंड है. योजना की लॉटरी 5 फरवरी को निकाली जाएगी. योजना में 45 वर्ग मीटर से 220 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध हैं. योजना की आरक्षित दर 18000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है.