नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बन रहा है. 24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र चक्रवाती तूफान की चपेट में आ सकते है. ऐसे में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
आईएमडी ने एक विशेष बुलेटिन जारी कर कहा कि 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से तूफान टकरा सकता है. जिससे तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है. मछुआरों को 21 अक्टूबर तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है.
ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर 23 अक्तूबर से 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. जो कि 25 अक्तूबर की सुबह तक ये हवाएं मौसम के साथ बदलते हुए धीरे-धीरे बढ़कर 100-110 किमी प्रति घंटे और 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.