जयपुरः मरुधरा में आज सर्दी के बीच घना कोहरा छा गया. राजधानी समेत प्रदेशभर में कोहरे के साथ सर्दी का सितम जारी है. मावठ, कई इलाकों में ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इस बार कड़ाके की सर्दी के बीच नये साल का आगाज होगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन पारे में और गिरावट आएगी.
आज 11 जिलों शीतलहर और 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही स्काईमेट के मुताबिक पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता है. जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का दौर शुरू होगा. अगला पश्चिम विक्षोभ 3 से 5 जनवरी के बीच पहाड़ों में दस्तक देगा. अगले 6-7 दिन देश के आधे से ज्यादा भूभाग पर सर्दी शबाब पर रहेगी.
वाहनों की रफ्तार थमी:
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा छाया है. मौसम विभाग ने घने कोहरे का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. घने कोहरे से घटी दृश्यता के कारण वाहनों की रफ्तार थमी है. उधर, फसलों को कोहरे से फायदा होगा.
सड़कों पर छाया सन्नाटाः
पाली में सर्दी के तेवर जारी है तापमान में गिरावट,न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रोजमर्रा के कार्यों में ग्रामीणों को परेशानी आ रही है. लोग घरों में दुबके नजर आए है. यही कारण है कि सड़कों पर सन्नाटा सा छा गया है. ऐसे में बचाव के लिए ग्रामीण गर्म पेय पदार्थ और अलाव का सहारा ले रह है.
घने कोहरे की चादरः
चूरू में भी आज कोहरे का आगोश रहा. घने कोहरे की चादर में सरदारशहर अंचल लिपटा. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री,विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. जिसके चलते NH-52,मेगा हाइवे पर कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ो में लिपटे नजर आ रहे है. और अलाव का सहारा ले रहे है.
माउंट आबू का तापमान माइनस 4 डिग्रीः
माउंट आबू में फिर से कड़ाके की सर्दी तेवर दिखा रही है. माइनस 4 डिग्री माउंट आबू का तापमान रहा. सर्दी के आलम का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई है. कारों पर बर्फ की परत नजर आ रही है. इतना ही नहीं बल्कि बोरिंग की पाइप में भी बर्फ जम गई है.