उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बोलीं- जोधपुर में टूरिज्म व नाइट टूरिज्म की अपार संभावनाये

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बोलीं- जोधपुर में टूरिज्म व नाइट टूरिज्म की अपार संभावनाये

जोधपुर : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जोधपुर में टूरिज्म व नाइट टूरिज्म की बहुत अच्छी संभावनाएं है. जिन्हे तराश कर पर्यटन विभाग द्वारा और अधिक निखारे जाने का कार्य किया जा रहा है. 

उपमुख्यमंत्री आज सुबह जोधपुर में ऐतिहासिक घंटाघर के निरीक्षण के दौरान बोल रही थी. उन्होंने कहा कि जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से देश विदेश में अलग स्थान रखता है. इस ओर सकारात्मक प्रयास कर पर्यटन को अधिक बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे. 

इसी के तहत घंटाघर में हैरिटेज प्रोजेक्ट एम्पिरियंस योजना के तहत निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान निदेशक, पर्यटन विभाग डॉ रश्मि शर्मा व संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग भानु प्रताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.