वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की मेडिकल सेक्टर में बड़ी घोषणाएं, मां योजना में हो सकेगा स्क्रीन ट्रांसप्लांट

जयपुरः विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मेडिकल सेक्टर में घोषणाएं की. मां योजना में स्क्रीन ट्रांसप्लांट हो सकेगा. रोबोटिक सर्जरी और नए पैकेज जोड़े जाएंगे. इस योजना में 14 नई एडवांस्ड प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संभागस्तरीय मेडिकल कॉलेज में 14 नए पैरामेडिकल कोर्स शुरू किए जाएंगे. हॉस्पिटल मैनेजर्स का अलग से कैडर बनेगा. अस्पतालों के मैनेजमेंट के लिए अलग से स्टाफ होगा. 

राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत IPD मरीजों के लिए सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू होगा. दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट बनाए जाएंगे. अगले साल 5000 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत होगी. छोटे बांधों को पंचायत से जल संसाधन विभाग को ट्रांसफर किया जाएगा. सिंचाई सुविधाओं के लिए 240 करोड़ से ज्यादा के काम करवाए जाएंगे. 

बायोइनफॉर्मेटिक्स डेटाबेस किया जाएगा स्थापितः
पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 330 करोड़ से ज्यादा के काम होंगे. 1870 करोड़ की लागत से सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के काम होंगे. प्रदेश में बायोइनफॉर्मेटिक्स डेटाबेस स्थापित किया जाएगा. प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा करने के लिए स्कीम चलेगी. प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग दिए जाएंगे. अगले साल से अटल इनोवेशन अवॉर्ड देने की घोषणा की गई. 

झालामंड में होगा STP का निर्माणः
55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल आपदा राहत के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. बीकानेर,भरतपुर,बाड़मेर समेत प्रमुख शहरों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. झालामंड में STP का निर्माण होगा. राजस्थान में सड़कों का विस्तार होगा. सड़कों के विभिन्न कार्यों के लिए ₹1870 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किए जाने की घोषणा की. पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी. पेयजल के लिए 330 करोड़ से अधिक के कार्य चरणबद्ध रूप से करवाने की घोषणा की. वर्ष 2025-26 के लिए कृषि बजट में 14.67 प्रतिशत की वृद्धि की गई. एससी-एसटी और टीएसपी फंड्स को बढ़ाकर ₹1750 करोड़ किया गया. हमारी सरकार ने अल्प कार्यकाल में ही 59 हजार से अधिक नियुक्तियां दी. 1 लाख 73 हजार पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. 

विपक्ष ने राजस्थान को कर्जे में डुबोयाः
इससे पहले दीया कुमारी ने कहा कि बजट का सभी वर्गों ने स्वागत किया है. सबका साथ, सबका विकास के साथ हम आगे बढ़ रहे है. विपक्ष ने प्रदेश को कर्जे में डुबोया, हम तो कर्जा उतारेंगे. उन सभी का आभार जिन्होंने सकारात्मक आलोचना के साथ सुझाव रखे. नेता प्रतिपक्ष की कविता थी लगता है. कि झूठी घोषणाओं की बात आपने की. नेता प्रतिपक्ष ने नगर निकायों और पंचायती राज के आंकड़ों को भी गलत बताया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन का जनवरी तक का भुगतान कर दिया. आपके समय 6-6 महीने लंबित रहती थी. नेता प्रतिपक्ष ने सोचा होगा कि बोलने का अवसर मिलेगा या नहीं. राज्यपाल अभिभाषण पर नहीं मिला आज तो मुख्यमंत्री के कारण बोलने को अवसर मिला. 

2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगाः
आगामी वर्ष रिफाइनरी चालू होने से 2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगा. जितना काम कांग्रेस ने चुनावी साल में किया था. उससे ज्यादा काम हमने पहले साल में कर दिया. नेता प्रतिपक्ष एक तरफ तो कह रहे थे कि MOU धरातल पर नहीं उतर रहे. दूसरी तरफ जब काम हो रहा है तो सवाल उठा रहे हैं. 
एसेट मोनेटाइजेशन का मतलब सरकारी संपत्ति बेचना नहीं होता. 

150 यूनिट बिजली निःशुल्कः
राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 6 हजार रुपए की वृद्धि हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों का मायाजाल बुना. इसलिए मैंने उनके आंकड़े सही किए. भाजपा सरकार वित्तीय अनुशासन का पालन करती है. FRBM एक्ट की सीमा में ही रखा है. घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने पर 150 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी. SC/ST और TSP फंड की राशि को बढ़ाया. किसान की दशा सुधारने के लिए हम तत्पर है. किसान सम्मान निधि को बढ़ाया गया. गेहूं पर MSP को बढ़ाया गया. 

Advertisement