सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है. लटिया नाले में पानी की भारी आवक के चलते राज बाग पुलिया टूट गई. पुलिया टूटने से मौके पर खड़ी बस नाले में बह गई. मौके पर खड़े तीन-चार युवक भी नाले में बह गए. हालांकि सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर सभी युवकों का रेस्क्यू किया गया.
बांधों पर चली चादर:
सवाई माधोपुर क्षेत्र में भारी बारिश से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. सवाई माधोपुर शहर की सड़कें दरिया बन गई है, जिला अस्पताल में पानी भर गया. जिले की चंबल, बनास, गलवा, मोरेल नदी उफान पर, 18 में से 16 बांधों पर चादर चल रही है. सूरवाल बांध से तेज ओवरफ्लो के चलते सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग बंद है. NH-552 पर कुशालीपुरा, बोदल, जैतपुर पुलिया पर पानी का तेज बहाव, मार्ग अवरूद्ध है.
रणथंभौर टाइगर सफारी भी बंद, स्कूलों में अवकाश:
कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, एसपी ममता गुप्ता अतिवृष्टि के हालातों का जायजा ले रहे है. एसडीएम अनिल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ मौजूद है. राजबाग पुलिया पर 4 युवकों और बस के बह जाने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि सभी युवकों का सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया. शहर की कई कॉलोनी, रणथंभौर रोड, खैरदा पुलिया जलमग्न हो गए. भारी बारिश के चलते आगामी आदेशों तक रणथंभौर टाइगर सफारी भी बंद है. जिले के निजी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.
रणथंभौर जलमग्न, चारों ओर से बरसाती पानी की आवक:
रणथंभौर जलमग्न, चारों ओर से बरसाती पानी की आवक हो रही है. कुशाली दर्रा पानी की आवक से सराबोर हो गया है. नीमड़ी कला में पुलिया टूटने से जोन नंबर 8 का रास्ता बंद हो गया. देवपुरा बांध पर भी चादर चल रही है, राजबाग पुलिया टूट गई. अगले कुछ दिनों तक रणथंभौर में टाइगर सफारी बंद रहेगी. बरसात रुकने के बाद रास्तों को दुरुस्त किया जाएगा. रणथंभौर की फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर मॉनिटरिंग कर रहे है. वन क्षेत्र में भी पानी की जबरदस्त आवक से वाइल्डलाइफ सर्विलांस पर फोकस है. वन क्षेत्र में तैनात स्टाफ को भी अलर्ट किया है, ड्यूटी के दौरान एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है.
19 साल बाद छलका बामनवास का मुख्य मोरा सागर बांध:
19 साल बाद सवाई माधोपुर का बामनवास का मुख्य मोरा सागर बांध छलका. 18.5 फीट भराव क्षमता वाले बांध पर चादर चली. उपखंड बामनवास के उत्तर पूर्व क्षेत्र के किसानों की मोरा सागर बांध लाइफलाइन है. आज तेज बारिश के बाद मोरसागर बांध की चादर शुरू हुई. लगभग 30 हजार बीघा भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. टोंड, टूंडीला, डूंगरवाडा,जाहिरा सहित 27 गांव में खुशी की लहर दौड़ी है. बामनवास क्षेत्र में इस वर्ष रिकॉर्ड 1150 एमएम के लगभग बारिश हो चुकी है. अत्यधिक बारिश के चलते क्षेत्र में जल भराव परेशानी का सबब बना हुआ है.