राजस्थान पर्यटन के नए सत्र की औपचारिक शुरुआत, पहले 7 महीने में आ चुके 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक

राजस्थान पर्यटन के नए सत्र की औपचारिक शुरुआत, पहले 7 महीने में आ चुके 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक

जयपुरः राजस्थान पर्यटन के नए सत्र की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. हालांकि अब वर्षभर पर्यटकों की जोरदार आवक बनी रहती है. ऐसे में पर्यटन के ऑफ सीजन का प्रदेश के अंदर मिथक टूट चुका है. प्रदेश में पहले 7 महीने में 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ चुके है. अगस्त में भी प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ पर्यटकों की आवक का अनुमान है. 

अब सितंबर से दिसंबर के 4 महीने की अवधि में 10 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे राजस्थान के पर्यटन का स्वर्णकाल माना जा रहा है. उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन सेक्टर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. 

उत्साह से लबरेज ट्रैवल ट्रेड, सर्दियों के लिए देश-विदेश के पर्यटकों की जोरदार बुकिंग मिलने लगी. सामूहिक जिम्मेदारी, बेहतरीन समन्वय, गुड गवर्नेंस और फास्ट डिलीवरी से हालात बदल रहे है. गवर्नमेंट और स्टेकहोल्डर्स के बीच पहली बार जबरदस्त तालमेल दिख रहा है. इसी महीने दो विदेशी मार्ट, पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन और मेले उत्सवों की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही जोरदार मानसून से भी फिजा बदली है. ऐसे में ट्रैवल ट्रेड के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है.