ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ी, इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंचा सोना, बेकाबू हुई कीमतें

ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ी, इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंचा सोना, बेकाबू हुई कीमतें

जयपुर: टैरिफ पर ट्रंप के यूटर्न के बाद सोने-चांदी की कीमतें बेकाबू हो गई है. सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने-चांदी की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोना 96,200 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 97,700 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. सोना इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कीमत पर पहुंच गया है. जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार बाजार में अभी अस्थिरता का माहौल है. 

अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा गया है. ग्लोबल मंदी की आशंका भी बढ़ी है. ऐसे में लोगों ने सोने में निवेश बढ़ाया है. क्योंकि बाजार में मंदी के समय सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. क्योंकि जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इंपोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. 

गहनों की बढ़ी मांग:
इस साल रुपए में करीब 4% की गिरावट आई है. जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है. साथ ही शादियों की सीजन के चलते सोने के गहनों की भी मांग बढ़ी है. मुंबई,दिल्ली,जयपुर और चेन्नई जैसे शहरों में ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी आई है. क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखते हैं. 

Advertisement