Weather Update: राजस्थान में आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखने लगा असर, 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: राजस्थान में आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखने लगा असर, 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर: प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखने लगा है. राजस्थान के 6 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी है. पाकिस्तान बॉर्डर से लगते एरिया में सुबह से हल्के बादल छाने शुरू हो गए है.

जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में आंधी चलने की भी संभावना है. कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

बता दें की मई के महीना वैसे तो भीषण गर्मी का माना जाता है और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में तो लू के थपेड़े पड़ते हैं लेकिन इस बार केवल बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से बाहर है. वहीं प्रदेश के अन्य सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.