जयपुरः जयपुर में देर रात ACB ने बड़ी कार्रवाई की. जयपुर में अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी को ट्रैप किया गया. युवराज मीणा को 3 लाख की घूस लेते पकड़ा गया है. दलाल मुकेश को भी ट्रैप किया गया है. बताया जा रहा है कि UD टैक्स की फाइल आगे बढ़ाने की एवज में घूस मांगी थी.
ऐसे में मामले की जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ने विधानसभा के बाहर ट्रैप किया. ACB DG रवि प्रकाश के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
जयपुर में देर रात ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2025
जयपुर में अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी को किया ट्रैप, युवराज मीणा को 3 लाख की घूस लेते पकड़ा...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/pFRIt8Wabf