जयपुर: राजधानी के बी टू बायपास चौराहे पर नव निर्मित क्लोवर लीफ पर आज यातायात शुरू कर दिया गया. इसी के साथ यह चौराहा शहर का तीसरा ऐसा जंक्शन बन गया है जिसे पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री किया गया.
जयपुर शहर के बी टू बायपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए वर्ष 2022 जनवरी में 155 करोड़ रुपए की लागत का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जारी कार्यादेश के अनुसार यह प्रोजेक्ट इस जुलाई 2023 में पूरा किया जाना था. लेकिन प्रोजेक्ट में काम अधिक होने,समय पर आवश्यक भूमि उपलब्ध भूमि नहीं होने,पेयजल और सीवर की बड़ी लाइनों की शिफ्टिंग के कारण यह प्रोजेक्ट ढाई साल बाद अब जाकर पूरा हो पाया है. प्रोजेक्ट के तहत जवाहर सर्किल और मानसरोवर के बीच बने अंडरपास का लोकार्पण गत 15 मार्च को कर दिया गया. इसके बाद दुर्गापुरा व सांगानेर के बीच आवागमन के लिए चौराहे पर रैम्प पर यातायात गत 30 मई को शुरू कर दिया गया. अब तीसरे चरण में चौराहे के दोनों तरफ बने क्लोवर लीफ भी आज यातायात के लिए शुरू कर दिए गए.
प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद इस प्रोजेक्ट को रिव्यू किया गया था. इसके चलते इस अंडरपास के दोनों तरफ प्रस्तावित विशाल गेटों का निर्माण नहीं करने का फैसला किया गया. इस कारण प्रोजेक्ट की लागत 155 करोड़ रुपए से घटकर 112 करोड़ रुपए रह गई है. आपको बताते हैं कि इस ट्रैफिक सिग्नल फ्री चौराहे पर किस तरह यातायात की व्यवस्था लागू की गई है.
-इस चौराहे पर किसी भी दिशा से आने वाला यातायात किसी भी दिशा में निर्बाध रूप से जायेगा
-जवाहर सर्किल से मानसरोवर एवं मानसरोवर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाला यातायात अण्डरपास का उपयोग पहले से कर रहा है
-सांगानेर की ओर से आने वाला यातायात बॉयी ओर मानसरोवर की तरफ एवं सीधा जयपुर शहर की तरफ जायेगा
-इसके अतिरिक्त क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए जवाहर सर्किल एवं जगतपुरा की ओर जायेगा
-दुर्गापुरा की ओर से आने वाला यातायात सीधा सांगानेर की तरफ जायेगा
-मानसरोवर के लिए क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए जायेगा
-मानसरोवर से आने वाला यातायात क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए सांगानेर की तरफ जायेगा
बी-2 बाईपास जंक्शन, टोंक रोड पर एक प्रमुख जंक्शन है जो कि दुर्गापुरा को सांगानेर, प्रतापनगर एवं सीतापुरा औधोगिक क्षेत्र से जोडता है. इसके अतिरिक्त यह जंक्शन होटल, वैवाहिक स्थल, व्यवसायिक क्षेत्र, हॉस्पिटल एवं हवाई अड्डो आदि स्थित है. वर्तमान में इस जंक्शन पर व्यस्ततम समय में ट्रैफिक जाम की बहुत बडी समस्या रहती है जिससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बर्बादी होती है. इसके समाधान हेतु जेडीए द्वारा बी-2 बाईपास चौराहें को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त जंक्षन बनाया गया है.