जयपुरः जोधपुर की CBI टीम ने शुक्रवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. CBI के DIG राजवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया. CGST की टीम द्वारा मामले को रफादफा करने के लिए करोड़ों की राशि मांगी गई थी.
जोधपुर की CBI टीम ने जयपुर में की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2024
CBI के DIG राजवीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, CGST की टीम द्वारा मामले को रफादफा करने के लिए मांगी गई थी करोड़ों की राशि...#Jodhpur #RajasthanWithFirstIndia @PoliceRajasthan @GST_Council pic.twitter.com/NxwWW8yEQD
मामले में मिली जानकारी के अनुसार 10 लाख रुपए की डिलीवरी हो चुकी थी. CGST की टीम द्वारा मामले को रफादफा करने के लिए करोड़ों की राशि मांगी गई थी. ऐसे मे मामले की जानकारी मिलने पर CBI की टीम ने CGST इंस्पेक्टर अंकित असवाल को गिरफ्तार किया. दलाल अशोक गुप्ता के अलावा पैसे की डिलीवरी देने वाले प्रदीप खंडेलवाल ऑफ सोनू को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल CBI की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.