संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में लिया

संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में लिया

नई दिल्ली: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में ले लिया है. अब सदर जफर अली यूपी पुलिस की हिरासत में है.

आपको बता दें कि यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर हिंसा हो गई. कोर्ट के आदेश पर रविवार को कोर्ट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद पहुंची तो लोग उग्र हो गए. मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. और जमकर पथराव किया.  जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कुल 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई. संभल में

धारा 163 लागू की गई. 
हिंसा में 800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. भीड़ ने अचानक हमला किया था. संदिग्धों की फोटो सर्कुलेट की जा रही है. संदिग्धों की फोटो से पहचान करेंगे. हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. पुलिसवालों के पैर में गोली लगी है. संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने कहा कि संभल में कल भी इंटरनेट बंद रहेगा. 

30 थानों की पुलिस तैनातः
संभल में 30 थानों की पुलिस तैनात की गई है. पुलिस टीमों ने रात भर छापेमारी की. इस दौरान अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए है. वहीं हालात का जायजा लेने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. 

सर्वे को लेकर बवालः
जामा मस्जिद में दूसरी बार सर्वे को लेकर टीम के पहुंचने पर बवाल हुआ. जिसपर लोग उग्र हो गए. मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. और जमकर पथराव किया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए. ऐसे में मामले पर एक्शन लेते हुए जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. जिले की सीमा पर चेकिंग भी शुरू कर दी गई है. इसके बाद संभल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई. आज संभल तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. बता दें कि कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद पहुंची थी.