जयपुर: माघ में मावठ से राजस्थान में ठिठुरन बढ़ गई है. पश्चिम विक्षोभ से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मावठ के कारण ठंड बढ़ गई है और धूजणी छूटने लगी है. बारिश के बाद तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है. जयपुर में भी बारिश के बाद गलन का अहसास होने लगा है. अगले कुछ दिनों में प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने मिल सकती है. 22-23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश का अनुमान है.
राजस्थान के सबसे ठंडे शहर फतेहपुर शेखावाटी में छाया कोहरा:
राजस्थान के सबसे ठंडे शहर फतेहपुर शेखावाटी में कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की चपेट में शेखाावाटी रेतीले धोरे है. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से शेखावाटी में बारिश की संभावना है. सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. न्यूनतम पारा 0.5 डिग्री गिरकर 5.0 डिग्री हो गया है.
नदबई क्षेत्र में बारिश का दौर जारी:
नदबई क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है. तड़के 3 बजे से कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश जारी है. अभी भी आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. मावठ पड़ने से गेहूं, सरसों, जौ, चने की फसल को फायदा होगा. किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है. खराब मौसम के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है.
झुंझुनूं में घने कोहरे के साथ सर्दी का सितम जारी:
जिलेभर में घने कोहरे के साथ सर्दी का सितम जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री, अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज हुआ है. हालांकि दिन में धूप खिलने से आमजन को सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है. सर्द हवाओं से रात में फिर कड़ाके की ठंड बढ़ जाती है. हालांकि रबी की फसलों में मौसम अनुकूल होने से ग्रोथ लगातार जारी है.
आज सुबह से ब्यावर शहर घने कोहरे की आगोश में:
ब्यावर में आज सुबह से घने कोहरे की आगोश में है. साथ ही शीतलहर के चलते शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता की कमी के चलते वाहनों की गति धीमी हुई है. विगत 2 दिनों से पश्चिम विक्षोभ के चलते ब्यावर में मौसम का मिजाज बदला है.