कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कई दिग्गज, लालचंद कटारिया बोले- हम नेता बनकर नही बल्कि कार्यकर्ता बनकर आए है प्रत्येक बूथ पर करेंगे काम

जयपुरः कांग्रेस छोड़ आज कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लालचंद कटारिया,राजेंद्र यादव समेत कई दिग्गज नेताओं नें भाजपा की सदस्यता ली. सीएम भजनलाल शर्मा, सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,डिप्टी सीएम दीया कुमारी,राजेंद्र राठौड़, अलका गुर्जर,विजया राहटकर सहित कई भाजपा नेता मंच पर मौजूद रहे.

लालचंद कटारिया ने कहा कि बहुत दिनों से अंतरात्मा कह रही थी आज वो पूरी हो गई है. राजस्थान के किसान, गरीब, मजदूर की पीड़ा थी. आज ERCP को लाने का काम भाजपा की सरकार ने किया. देश और दुनिया के अंदर भारत को जो पहचान दिलाई है वो मोदी जी ने दिलाई है. आज हम नेता बनकर नही कार्यकर्ता बनकर आए है. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. आज किसान की पीड़ा,गरीब की पीड़ा है. बीजेपी पेयजल समस्या को दूर करने में बीजेपी जुटी है. सीएम भजनलाल शर्मा ने ERCP को लाने का काम किया. हम नेता बनकर नहीं आए कार्यकर्ता बन कर आए. हम प्रत्येक बूथ पर काम करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा और सीपी जोशी,ज्योति मिर्धा जी का आभार है. 

भाजपा के कुनबे में जुड़ने वाले नामों में रिछपाल मिर्धा,खिलाड़ी लाल बैरवा,आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, रामपाल शर्मा, रामनारायण किसान, अनिल व्यास, ओंकार सिंह चौधरी,गोपाल राम कूकना, अशोक जांगिड़, प्रिया मेघवाल, सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, जगन्नाथ बुरड़क शामिल हए. इसके अलावा कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा, बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा दौलतपुरा,रणजीत सिंह और मधुसूदन शर्मा का नाम शामिल रहा. जिन्होंने आज कांग्रेस को अलविदा कहत हुए बीजेपी के साथ नए सफर का आगाज किया.