नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर हैं. आज से 23 अगस्त तक पीएम पोलैंड और यूक्रेन यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पोलैंड के भारतीय प्रवासियों में जबरदस्त उत्साह है.
पीएम मोदी पहले 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की 2 दिवसीय यात्रा करेंगे. इसके बाद 23 अगस्त को युद्ध में झुलस रहे यूक्रेन का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक ट्रेन से 10 घंटे की यात्रा करेंगे.
इस दौरान भारतीय प्रवासियों ने कहा कि यहां रह रहे सभी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहते हैं. हम अपने प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है. बता दें कि पीएम मोदी ने गत माह ही रूस का दौरा किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोलैंड, यूक्रेन दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
आज से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन यात्रा पर रहेंगे पीएम, पीएम मोदी के दौरे को लेकर पोलैंड के भारतीय प्रवासियों में...#FirstIndiaNews #NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/xJLmHI0ZEX