कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- किसानी पर टैक्स का आतंकवाद लागू किया, 5 साल में इनकम टैक्स में 240 फीसदी हुई वृद्धि

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- किसानी पर टैक्स का आतंकवाद लागू किया, 5 साल में इनकम टैक्स में 240 फीसदी हुई वृद्धि

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने PCC में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. GST मसले पर उन्होंने कहा कि GST की मार बिजनेस वाले, मिडिल क्लास पर सबसे ज्यादा है. GST की माध्यम से किसान की लागत दोगुना हुई है GST की अलग-अलग प्रकार की दरें लागू की गई है. 

90 माह हो गए देश में GST लागू किए हुए. लेकिन केंद्र सरकार ने कोई सरलीकरण नहीं किया. मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा चोट GST से लगी है. सिर्फ 3 फीसदी अमीर लोगों ने 10 फीसदी GST दिया. किसानों के उपकरणों पर GST लगा दी. 

किसानी पर टैक्स का आतंकवाद लागू किया. 5 साल में इनकम टैक्स में 240 फीसदी वृद्धि हुई. GST में 170 फीसदी कलेक्शन हुआ. लेकिन इसके बदले जनता को कुछ नहीं मिला है.