Lok sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे चूरू, विजय शंखनाद रैली को करेंगे संबोधित

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चूरू आएंगे. जहां वह विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 9:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह हेलिकॉप्टर द्वारा सुबह 10:10 बजे चूरू पहुंचेंगे. 

चूरू में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजेंद्र राठौड़ समेत नेता मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की इस जनसभा में शामिल होने के लिए17 विधानसभा के लोग पहुंचेंगे. 

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक के दिन पीएम मोदी ने चूरू में ही नारा दिया था कि देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा. गैरतलब है कि पीएम मोदी इस साल 2024 में आज पांचवीं बार राजस्थान आ रहे है. सबसे पहले साल की शुरुआत में ही वह 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में जयपुर आए थे. इसके बाद 25 जनवरी को जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ रोड शो किया . सेना के युद्धाभ्यास के दौरान तीसरी बार राजस्थान के जैसलमेर आए.वहीं हाल ही 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे.