जयपुर : राजस्थान पर्यटन को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिछले एक वर्ष में नए कीर्तिमान रचे हैं. राज्य सरकार ने पिछले एक साल में पर्यटन कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं. इन उपबधियों से निश्चित ही एक ठोस आधार तैयार हो रहा है जो ऐतिहासिक धरोहर, पर्यटन, कला एवं संस्कृति को सहेजते हुए नये युग में आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाओं सहित वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सिरमौर के रूप में राजस्थान को स्थापित करेगा.
पिछले एक वर्ष में अर्जित की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अग्रनुसार उल्लेखनीय है
- 07 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा सांवलिया सेठ मंदिर के लेजर वाटर शो का लोकार्पण एवं केशोरायपाटन, बूंदी व करणी माता मंदिर, देशनोक के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया.
- राज्य में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 05-07 मई को जयपुर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जी.आई.टी.बी.) का आयोजन किया गया, जिसमें 52 देशों के 242 फॉरेन टूर ऑपरेटरों (एफ.टी.ओस) एवं देशभर से लगभग 300 विक्रेताओं द्वारा भाग लिया गया.
- राज्य में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13-15 सितम्बर, 2024 को जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन गया.
- 05 मई को पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से Wed in India Expo का आयोजन किया गया.
- गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए फ्रांस के राष्ट्रपति की जयपुर यात्रा के दौरान 25 जनवरी को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
- मरू महोत्सव, जैसलमेर के दौरान 22 से 24 फरवरी एवं राजस्थान दिवस समारोह के दौरान जयपुर में 29 मार्च से 02 अप्रेल को राजस्थानी फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया.
- अमूर्त सांस्कृतिक विरासत आधारित पर्यटन को बढ़ाते हुए UNESCO India के सहयोग से 200 कलाकारों एवं हस्तशिल्प कर्मियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया गया.
- रूपए 5319.14 करोड़ प्रस्तावित निवेश के 403 नवीन पर्यटन इकाई प्रोजेक्ट अनुमोदित किए.
- विभाग द्वारा 26 हैरिटेज होटल / सम्पत्तियों को हैरिटेज प्रमाण पत्र जारी.
26 फिल्म / डॉक्यूमेन्ट्री/टीवीसी शूटिंग की अनुमति जारी की गई.
- विभाग द्वारा 38 मेले, उत्सव व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पर्यटन विभाग की निम्न प्रमुख उपलब्धियां भी सम्मिलित की जा सकती हैं
- पर्यटन से जुड़े निवेशकों व उद्यमियों को देय लाभों में वृद्धि एवं निजी क्षेत्र में नई पर्यटन इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित कर इसके माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2024 (RTUP)04 दिसंबर से लागू.
- वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की SASCI योजना में आइकोनिक डेस्टीनेशन के रूप में जल महल तथा आमेर नाहरगढ़ एवं आस पास के क्षेत्र का विकास हेतु राशि रुपये 145. 92 करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत.
- राज्य के प्रमुख स्मारक अल्बर्ट हॉल पर Cultural Diaries लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित प्रत्येक माह द्विपाक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 नवम्बर से प्रारम्भ.
- हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जयपुर में संगीतमयी प्रस्तुति.
- IIFA25 सेलिब्रेशन @जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी" में एमओयू
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग रवि जैन की उपस्थिति में 22, सितम्बर 2024 को अल्बर्ट हॉल (म्यूजियम) में आईआईएफए के वाइस प्रेसिडेन्ट सुरेश अय्यर तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन आयुक्त l विजय पाल सिंह द्वारा "IIFA25 सेलिब्रेशन @जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी" में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. आगामी 7 से 9 मार्च में जयपुर में आयोजित होने वाले "IIFA25 सेलिब्रेशन्स" तीन दिन के कार्यक्रम में कई कार्यक्रम शामिल होंगे.
प्रमुख हस्तियों द्वारा प्रदर्शन और इस सहस्राब्दी में भारतीय सिनेमा में मेगा अचीवर्स और सबसे सफल लोगों को सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार राज्य के लिए वैश्विक ब्रांडिंग और गंतव्य विपणन अवसर भी प्रदान करेंगे. पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और IIFA प्रबंधन के बीच कई चर्चाओं के बाद, मार्च 2025 में जयपुर, राजस्थान में #IIFA25 समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है. इस आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को शानदार बढ़ावा मिलेगा, यहां पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन से जुड़े सभी क्षेत्रों को फायदा होगा.
आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली के अवसर पर ऐतिहासिक रूप से जयपुर में भारतीय सिनेमा के 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाने का समारोह आयोजित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग ने पिछले एक साल में पर्यटन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचकर राजस्थान में पर्यटन के नए युग का सूत्रपात किया है.