जयपुर: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रामलला का दिन रियायती बिजली से जगमग होगा. राजधानी जयपुर में इस ऐतिहासिक मौके पर भव्य सजावट होगी.
सजावट के लिए व्यापारिक संगठनों ने बिजली कंपनियों से आग्रह किया है. प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मिले. भव्य सजावट के लिए रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
#Jaipur: रियायती बिजली से जगमग होगा "रामलला" का दिन
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2024
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, राजधानी जयपुर में इस ऐतिहासिक मौके पर होगी भव्य सजावट...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/l3AsMw940w
सावंत ने व्यापारियों के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप दिखाते हुए डिस्कॉम को निर्देश दिए. दीपावली महोत्सव की तर्ज पर रियायती बिजली देने के निर्देश दिए. दरअसल, आमतौर पर अस्थाई कनेक्शन में डेढ़ गुना टैरिफ लगती है. लेकिन व्यापारियों के आग्रह पर रियायत देते हुए यह टैरिफ अब सामान्य होगी.