नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) में उस वक्त हाहाकार मच गया! जब सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंक, निफ्टी (Nifty) 350 अंक गिरकर बंद हुआ. शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद होने की वजह से निवेशकों को 7 लाख करोड़ की चपत लगी. BSE सेंसेक्स (Sensex) 73000 के आंकड़े के नीचे तो निफ्टी 22000 के नीचे जा फिसला. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मातम छा गया. आज सेंसेक्स (Sensex) 1062 अंकों की गिरावट के साथ 72,404 अंकों पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंकों पर बंद हुआ. ये इस सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट हुई है. गत 5 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स (Sensex) 75000 से गिरकर 72 हजार के करीब आ चुका है, जबकि निफ्टी (Nifty) 22,750 से बिखर कर 21,957 पर बंद हुआ है.
गुरुवार यानी 9 मई 2024 को बीएसई लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. सिर्फ 5 शेयरों में उछाल रहा. टाटा मोटर्स के शेयर में करीब दो प्रतिशत , महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48 फीसदी, एसबीआई Share में 1.27 प्रतिशत और इंफोसिस,एचसीएल में मामूली बढ़ोतरी हुई है. वहीं नुकसान कराने वाले 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट L&T के स्टॉक में 5.56 प्रतिशत की हुई है. इसके बाद एशियन पेंट्स, JSW Steel, ITC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.
आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में थोड़ी गिरावट थी, लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट आई. गुरुवार को गिरावट का एक बड़ा कारण, बुधवार को विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 6669.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचना शामिल है. 5 कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची है. इसके अलावा, कुछ कंपनियों के खराब नतीजे की वजह से भी शेयर बाजार में गिरावट आई है. वहीं आज निफ्टी (Nifty) की एक्सपाइरी भी रही.