जयपुर: धरती पुत्रों को दीर्घकालीन कृषि ऋण को राज्य सरकार ने दोगुना कर दिया है. भूमि सुधार के लिए सहकारी बैंकों द्वारा दिए जाने वाले दीर्घकालीन कृषि ऋणों का दायरा बढ़ाया गया है.
गत वर्ष में वितरित लगभग 50 करोड़ के ऋण को दोगुना कर 100 करोड़ रुपए किया गया है. दीर्घकालीन कृषि ऋणों का समय पर चुकारा करने वाले काश्तकारों को 2%अतिरिक्त ब्याज अनुदान दीर्घकालीन सहकारी अकृषि ऋणों पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी मिलेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने किया 64 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
#Jaipur: सशक्त किसान, मजबूत राजस्थान !
— First India News (@1stIndiaNews) July 14, 2024
धरती पुत्रों को दीर्घकालीन कृषि ऋण को राज्य सरकार ने किया दोगुना, भूमि सुधार के लिए सहकारी बैंकों द्वारा दिए जाने वाले...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/UuY7ivftYm