जयपुर : बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम ने अपना रूट बदल लिया है. जिसके चलते अब मानसून की स्पीड धीमी हो जाएगी.कमजोर होकर उत्तर की तरफ वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम बढ़ा गया है इससे बारिश से राहत मिलेगी.
वेदर सिस्टम से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में दो दिन लगातार तेज बारिश हुई. भरतपुर, धौलपुर, स.माधोपुर, बारां, दौसा समेत कई जिले बारिश से तरबतर हुए. स.माधोपुर, धौलपुर में भारी बारिश से कई कस्बों और गांवों में जलभराव की स्थिति है. आज से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है.
वहीं उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. मौसम विभाग ने आज राज्य के 7 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. 1 जून से 12 सितंबर तक औसत 412.8MM की तुलना में कुल 664.4MM बरसात हो चुकी है. 14-16 सितंबर तक राजस्थान में बारिश में कमी आएगी. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.