जयपुर: देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत का नाम आयुष्मान टावर होगा. SMS में निर्माणाधीन आईपीडी टॉवर को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित हाईलेवल बैठक में ये फैसला किया गया.खुद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने इसकी घोषणा की, साथ ही कहा कि इस प्रोजेक्ट में जो भी खामियां पिछली सरकार छोड़कर गई है, उन्हें सुधारते हुए पेंशेट फेण्डली टॉवर बनाया जाएगा. SMS में निर्माणाधीन आईपीडी टॉवर को लेकर स्वास्थ्य भवन में हाईलेवल की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में टॉवर बनाने के लिए वित्तीय प्रबन्धन, पार्किंग और सेवाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि आईपीडी टॉवर को भविष्य में आयुष्मान टॉवर के नाम से जाना जाएगा.खींवसर ने एकबार फिर स्पष्ट किया कि आईपीडी टॉवर के मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया जा चुका है, लेकिन पिछले सरकार ने पार्किंग समेत कई तरह की खामियां इस प्रोजेक्ट में छोड़ी है, जिन्हें सुधारा जा रहा है.हमारी कोशिश रहेगी कि इस सबसे ऊंची इमारत में मरीजों को बार-बार ऊपर-नीचे नहीं होना पड़े.इसके लिए एसएमएस की मुख्य बिल्डिंगों से नई इमारत को स्काई वॉक-वे के जरिए जोड़ा जाएगा.
ऊपर स्काई वॉक-वे, नीचे ग्रीन कोरिडोर !:
-SMS अस्पताल के IPD टावर से जुड़ी बड़ी खबर
-मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
-बैठक के बाद खींवसर ने कहा कि 24 मंजिला ही बनेगा आईपीडी टॉवर
-इस टॉवर की SMS की प्रमुख बिल्डिंगों से भी कनेक्टिविटी होगी
-इसके लिए टॉवर और प्रमुख बिल्डिंगों के बीच बनेगा स्काई वॉक वे
-ताकि दूसरी बिल्डिंग में इलाज के लिए मरीजों को नीचे नहीं ले जाना पड़े
-साथ ही अस्पताल में नीचे के सभी रास्तों को सुगम किया जाएगा
-ताकि, एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनों का आसानी से मूमेंट किया जा सके
आयुष्मान आईपीडी टावर में होगी 1800 वाहनों की पार्किंग !:
-SMS अस्पताल के IPD टावर से जुड़ी बड़ी खबर
-मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
-बैठक के बाद खींवसर ने कहा कि पिछली सरकार प्रोजेक्ट लाई
-लेकिन ये तक नहीं देखा कि पार्किंग की व्यवस्था क्या होगी
-हमने जरूरत को समझा,पहले 600 पार्किंग की प्लानिंग की थी
-अब इसका दायरा बढ़ाते हुए कुल 1800 गाडियों की पार्किंग बनेगी
-इस प्रोजेक्ट के बाद पूरे SMS की गाडियां एक ही जगह पार्किंग हो सकेगी
चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वित्तीय प्रबन्धन पर भी बैठक में चर्चा हुई है.जेडीए 150 करोड़ रुपए की मांग कर रहा है, जिसके लिए हम वित्त मंत्री दीया कुमारी को पत्र लिख रहे है.यूडीएच मंत्री से भी मेरी बात हुई है.हमारी कोशिश रहेगी कि इस प्रोजेक्ट को तय समयावधि में ही पूरा किया जाए.
क्या फिर से खड़ा होगा विवाद !:
-SMS अस्पताल के IPD टावर से जुड़ी बड़ी खबर
-मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
-खींवसर ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत है
-जेएलएन-टोंक रोड को कनेक्ट करने वाली सड़क का किया जाएगा उपयोग
-मौजूदा सड़क को पार्किंग के लिए उपयोग में लेने पर विचार किया गया है
-महाराजा कॉलेज की खाली जमीन का भी उपयोग किया जा सकता है
-इस जमीन के बदले मुआवजा या अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी
-सरकार की जमीन सरकार लें, तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए
-बता दें कि इस जमीन को लेकर पहले की प्रयास किए गए थे
-लेकिन तब गोखले छात्रावास के स्टूडेंट्स का विरोध शुरू हो गया था
-इसके बाद आरयू प्रशासन ने भी जमीन देने से इनकार किया था
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने प्रोजेक्ट को लेकर विभागीय एक्शन प्लान को साझा किया.इस दौरान तय किया गया कि जल्द ही एकबार फिर वित्त, जेडीए, यूडीएच, चिकित्सा शिक्षा विभाग और एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी, ताकि जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी है, उसे अमल में लाकर जल्द ही प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके.
...अभिषेक श्रीवास्तव के साथ विकास शर्मा फर्स्ट इंडिया न्यूज़ जयपुर