राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ हुईं शुरू, जानिए विधायकों ने क्या सवाल पूछा और क्या रहा जवाब ?

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ हुईं शुरू, जानिए विधायकों ने क्या सवाल पूछा और क्या रहा जवाब ?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नकाल के साथ  विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. भाजपा विधायक रमेश खींची ने सवाल पूछा. कठूमर के गांवों को ERCP में जोड़ने का सवाल पूछा. जवाब में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बताया कि संशोधित DPR भारत सरकार की तरफ से तैयार की जा रही है. यह तैयार होने के बाद ही बताया जा सकेगा किस-किस गांव को शामिल किया जाएगा. मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि केन्द्र बना रहा है DPR तो राजस्थान सरकार ने क्या दिया है प्रस्ताव? नेता प्रतिपक्ष जूली ने आरोप लगाया. मंत्री सदन को गुमराह कर रहे है. सरकार ERCP का MoU भी नहीं बता पा रही. 

औद्योगिक ईकाइयों के प्रदूषण फैलाने का मामला:

मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह ने मामला उठाया. ब्यावर के खरवा औद्योगिक ईकाइयों के प्रदूषण फैलाने का मामला उठाया. जवाब में पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आश्वासन दिया. तीन सदस्य उच्चाधिकारियों की समिति बना कर जांच का आश्वासन दिया. पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने यह भी कहा कि जो भी औद्योगिक इकाई प्रदूषण फैलाएगी उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई ​की जाएगी. 

फतेहपुर में अवैध निर्माण संबंधी सवाल पूछा:

कांग्रेस विधायक हाकम अली ने फतेहपुर में अवैध निर्माण संबंधी सवाल पूछा.   कांग्रेस विधायक ने सड़क पर बने बड़े गड्ढे का भी मामला उठाया. जवाब में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि फतेहपुर का खसरा नंबर 1287 घनी आबादी क्षेत्र है. यहां अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई की गई. सड़क पर बने बड़े गड्ढे को एक सप्ताह में सही करवाने के निर्देश दिए जाएंगे. 

पानी बहकर पाकिस्तान जाने का मामला उठाया:

कांग्रेस विधायक डूंगरराम गेदर ने पानी बहकर पाकिस्तान जाने का मामला उठाया. विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा कि फिरोजपुर फीडर से गंगनहर को 2500 क्यूसिक पानी मिलना चाहिए. लेकिन मिलता 1200 क्यूसिक ही है. जवाब में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने स्वीकार किया. बारिश के मौसम में पानी बहकर पाकिस्तान जा रहा है, क्योंकि पानी की अधिकता से पोंग डैम से एक साथ पानी छोड़ा जाता है.

गोड़ावन संरक्षण के लिए कितनी भूमि सरकार ने आवंटित की:

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने गोड़ावन संरक्षण से जुड़ा सवाल उठाया. धारीवाल ने पूछा 'गोड़ावन संरक्षण के लिए कितनी भूमि सरकार ने आवंटित की. धारीवाल ने यह भी पूछा 'सरकार ने पूर्व में गोड़ावन संरक्षण के लिए टनल बनाने का ऐलान  किया था. जवाब में वन मंत्री संजय शर्मा ने टनल निर्माण के काम के लिए बजट बताया. 'कार्य आदेश जारी कर दिए गए है. इसके लिए 8 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई.