जयपुर : राइजिंग राजस्थान औ आईफा अवार्ड समारोह के आयोजन और विंटर सीजन रश के दौर में सभी को संतुष्ठ कर पाना ट्रेवल ट्रेड के लिए चुनौती बन गया है. प्रदेश में इस बार टूरिज्म सीजन काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. खास तौर पर अगला महिना दिसंबर और अगले साल मार्च के महीने में प्रदेश की राजधानी जयपुर में होने वाले बैक टू बैक इवेंट पूरे राजस्थान के टूरिज्म सेक्टर को प्रभावित करेंगे. एक ओर जहां अगले महिने राजस्थान सरकार राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट करने जा रही है तो अगले साल मार्च में राजधानी में आईफा अवार्ड होने वाला है. ऐसे में देसी-विदेशी पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ना तय है.
देश दुनिया के पर्यटकों के लिए राजस्थान हमेशा से पसंदीदा रहा है. यही कारण है कि राजस्थान में वर्ष 2022 में 10 करोड़ 87 लाख, वर्ष 2023 में 18 करोड़ 7 लाख और इस वर्ष अक्टूबर अंत तक दस महीने में 16 करोड़ पर्यटकों का आना हुआ है. इस बार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ अनुमानित मानी है. इसमें भी दिसंबर के महीने में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इस बीच दिसंबर में राजस्थान सरकार भी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटी हुई है. 9 से 11 दिसंबर को होने वाले समिट में देश-विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे.
9 से 11 दिसंबर से दो तीन दिन पहले और दो तीन दिन बाद तक जयपुर में समिट को लेकर काफी रश रहने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में टूरिज्म प्रभावित हो सकता है. क्योंकि राजधानी जयपुर में करीब 1300 होटल्स हैं, जिसमें करीब 30 हजार रूम्स हैं. लेकिन पांच सितारा होटल सिर्फ 15 है,वहीं चार से तीन सितारा होटल्स की संख्या 70 के आसपास है. बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने इस इवेंट को लेकर अभी से ही ज्यादातर होटल्स के रूम्स होल्ड कर लिए हैं. ऐसे में दिसंबर का पहला और दूसरा सप्ताह में पर्यटकों की मुश्किलें बढेंगी. दरअसल घरेलू और विदेशी पर्यटकों की प्री बुकिंग लेने वाले होटल और ट्रेवल एजेंट्स के सामने चुनौती ज्यादा है.
राजधानी में कुल होटल 1317
- 5 सितारा होटल करीब 15 इनमें 1500 से 1800 कमरे
- 4 से 3 सितारा होटल करीब 70 ,करीब 4000 हज़ार कमरे
- बजट होटल्स करीब 900 के आस पास ,
- पेइंग गेस्ट हाउस करीब 250 ,
- कुल मिलाकर राजधानी में 30 हज़ार 312 होटल रूम्स ,60 हज़ार बेड कैपेसिटी ,
- होटल इंडस्ट्री का मानना करीब 50 लाख से ज्यादा टूरिस्ट दिसंबर माह में पहुंचेगा राजधानी ,
- दिसंबर माह टूरिज्म का पीक महीना ,टूरिस्ट फुटफॉल होने से बढ़ सकती है होटल की कीमत ,
- इन्वेस्टमेंट समिट के चलते राज्य सरकार ने होल्ड किये होटल्स ,
बता दे दिसंबर माह में वेडिंग सीजन भी ,जिसके चलते 5 सितारा होटल्स महीनो पहले ही हुई बुक
इस पीक सीजन में ऐसा नहीं है कि सिर्फ ट्युरिस्ट ही प्रभावित होंगे. दिसंबर के महीने में जयपुर में कई और भी इवेंट होते हैं. दिसंबर का महीना वेडिंग सीजन का भी होता है. इसके लिए भी पांच से तीन सितारा होटलों की बुकिंग होती है. साथ ही कई कॉन्सर्ट,कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होते है. इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर के इवेंट भी काफी होते है. इस कारण से पूरे दिसंबर माह में जयपुर में काफी हलचल रहने वाली है. दिसंबर के बाद अगले साल मार्च के महीने में जयपुर में राज्य सरकार द्वारा आईफा अवार्ड आयोजित किया जाएगा. इस अवॉर्ड समारोह में 700 से 800 सेलिब्रिटी की जयपुर आने की संभावना है. हर सेलिब्रिटी के साथ दो से तीन क्रू मेंबर आएंगे तो करीब 10 हजार से ज्यादा विशेष अतिथि के भी जयपुर आने की संभावना है. लेकिन जिस प्रकार के इवेंट राजस्थान में होने जा रहे है वैसी तैयारियां हाल-फिलहाल नजर नहीं आ रही है. हालांकि पर्यटन विभाग और विभिन्न होटल एसोसिएशन अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन समन्वय के अभाव में तैयारियां अभी अपेक्षित स्तर की नहीं हैं.
- मार्च के पहले सप्ताह में आईफा अवार्ड आयोजित,
- दिग्गज सेलिब्रिटी सलमान खान ,शाहरुख खान ,रणबीर कपूर जैसे सितारे कर सकते है शिरकत
- JECC में होगा इवेंट का आयोजन
- करीब 700 से 800 सेलिब्रिटीज के आने की संभावना
- मार्च महीने में भी बढ़ेगी पर्यटकों की मुश्किलें
ट्युरिज्म सीजन में दिसंबर सबसे खास होता है. राजस्थान आने वाले ज्यादातर पर्यटक दिसंबर के लिए ही प्लानिंग करते हैं. इसके अलावा कई वेडिंग और कॉन्सर्ट-कांफ्रेंस भी जयपुर में रश को बढा देते हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग के लिए भी चुनौतियां बढ़ेगी साथ ही होटल इंडस्ट्री के सामने भी चुनौतियां होंगी. देखना होगा पर्यटन विभाग और स्टेक होल्डर्स किस स्तर पर इन चुनौतियों से पार पाते हैं.