लगातार चौथे दिन भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर हुआ ओपन

लगातार चौथे दिन भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर हुआ ओपन

नई दिल्ली: लगातार चौथे दिन भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. ग्लोबल मार्केट में मचे कोहराम का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी नजर आया.  शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी लाल निशान पर ओपन हुआ. 

सेंसेक्स 600 अंक टूटकर 79600 के नीचे खुला तो बैंक निफ्टी ने भी झटका दिया. बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार गिरावट बाजार को लेकर नीचे जा रहा है. BSE का सेंसेक्स 606.77 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 79,542 पर खुला.

निफ्टी की शुरुआत 182.55 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,230 पर हुई. वहीं बाजार खुलने के पांच मिनट बाद निफ्टी में 200 अंकों तक की गिरावट देखी गई.