08-03-25 02:39:00
जयपुर: IIFA सिल्वर जुबली अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 8 मार्च और 9 मार्च को अवॉर्ड समारोह का आयोजन हो रहा है. समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से फिल्मी सितारे जयपुर पहुंचे. सभी एक्टर्स ने स्टेज पर परिचय देकर राजस्थान की तारीफ की. राजस्थान राजस्थानियों के दिल में ही नहीं बॉलीवुड के एक्टर्स में भी बसता है.
इसके साथ ही गायक कलाकार श्रेया घोषाल ने भी दो गानों की प्रस्तुति दी. साथ ही गायक कलाकार सचिन जिगर ने गाना गाया. ईफा अवार्ड 2025 (IIFA Awards 2025) का आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रहा है, और इसने शहर में धूम मचाई है.
बॉलीवुड के बड़े सितारे और मशहूर हस्तियाँ इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. बॉबी देओल, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, शाहरुख खान, करिश्मा तन्ना, शाहिद कपूर, कृति सेनन, और श्रेया घोषाल जैसी सुपरस्टार्स ने आईफा अवार्ड्स के इस साल के समारोह को और भी खास बना देंगे. इन हस्तियों का जयपुर आगमन अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है.
आईफा अवार्ड्स, जो बॉलीवुड के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक है, हमेशा ही सितारों के साथ भरा रहता है.इस साल के अवार्ड्स में बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, और डायरेक्टर्स अपनी कला का सम्मान पाते हैं.
जयपुर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में एंटरटेनमेंट और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. बॉबी देओल और शाहरुख खान जैसे बड़े नामों के साथ, दर्शक कई रोमांचक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही की डांस परफॉर्मेंस की भी खूब चर्चा हो रही है.
श्रेया घोषाल की आवाज़ से सजे संगीत कार्यक्रमों का भी इंतजार है, जहां वह अपनी सबसे पसंदीदा और सुरीली धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं. जयपुर की रंगीन गलियाँ और ऐतिहासिक स्थल अब बॉलीवुड की चमक से और भी ज्यादा रौशन हो गए हैं.आईफा अवार्ड 2025 न केवल बॉलीवुड के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा, बल्कि यह शहर की संस्कृति और भव्यता को भी ग्लोबल स्तर पर दिखाएगा.