महिला मरीज के स्तन से निकाली 13 किलो की गांठ ! SMS के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने की जटिल सर्जरी

जयपुर: एसएमएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक अविवाहित महिला के स्तन से 13 किलो की गांठ निकालकर उसे नया जीवन दिया है.महिला के दाहिने स्तन में 13kg किलो की 25X20X15 सेमी की बड़ी गांठ थी, जिसे जटिल ऑपरेशन के जरिए रिमूव किया गया है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि धौलपुर निवासी मरीज के दाहिने स्तन में करीब 6 महीने से बड़ी गांठ थी,जिसकी वजह से मरीज के छाती और दाहिने कंधे में अत्याधिक दर्द रहता था. इसके लिए उसने कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन बड़ी गांठ की वजह से उसे एसएमएस अस्पताल जाने की सलाह दी गई.एसएमएस अस्पताल में सर्जरी विभाग की यूनिट 3 में मरीज को भर्ती कराया गया.

जहां सभी आवश्यक जांचे करने के बाद बीमारी की जटिलता को देखते हुए प्लास्टिक सर्जरी विभाग से परामर्श कर सफल ऑपरेशन किया गया.अस्पताल की वरिष्ठ सर्जरी डॉ.प्रभा ओम के निर्देशन में डॉ.राजेंद्र बुगालिया, डॉ. बी. एल. यादव, डॉ. प्रवीण जोशी, प्लास्टिक सर्जन डॉ अमित शर्मा ने ऑपरेशन किया.डॉ.राजेंद्र बुगालिया ने बताया की ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णतय: स्वस्थ है.